Jharkhand: शिक्षा मंत्री रामदास को ब्रेन इंजरी, अब दिल्ली लाने की तैयारी; बाथरूम में गिरने से हुए थे घायल

हेमंत सोरेन सरकार में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत गंभीर बनी हुई है। शनिवार को बाथरूम में फिसलकर गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट आई है। चिकित्सकों के अनुसार उन्हें ब्रेन इंजरी हुई है। फिलहाल उन्हें जमशेदपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर यह जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और डॉक्टरों की टीम उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एयरलिफ्ट करने की तैयारी कर रही है। झारखंड के शिक्षा मंत्री, हमारे बड़े भाई श्री रामदास सोरेन जी के अस्वस्थ होने की खबर बेहद चिंताजनक है। बाथरूम में गिरने से उन्हें ब्रेन में चोट व ब्लड क्लॉट हुआ है। उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है। मैं लगातार उनकी स्थिति की निगरानी कर रहा हूँ। आप… pic.twitter.com/EjrpVE3A2Q — Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) August 2, 2025 पढ़ें:चतरा में दो दिवसीय कृषि मेला शुरू, किसानों को तकनीक, बाजार और योजनाओं से जोड़ने की पहल रामदास सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता हैं और कोल्हान क्षेत्र से विधायक हैं। उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही राज्य सरकार के कई मंत्री अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल लेने पहुंचे। वहीं, उनके विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ अस्पताल के बाहर जमा हो गई है। फिलहाल डॉक्टरों की सलाह पर किसी को भी मंत्री से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 02, 2025, 09:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jharkhand: शिक्षा मंत्री रामदास को ब्रेन इंजरी, अब दिल्ली लाने की तैयारी; बाथरूम में गिरने से हुए थे घायल #CityStates #Jharkhand #RamdasSorenHealthUpdate #JharkhandEducationMinisterInjury #RamdasSorenBrainInjury #RamdasSorenAirliftedToDelhi #JharkhandMinisterHealthNews #RamdasSorenLatestNews #JharkhandPoliticalNews #JharkhandNewsToday #SubahSamachar