'हमारे लिए कोई माफी नहीं': भारत से हार और आलोचना पर टूटा हारिस का सब्र, एशिया कप फाइनल की नाकामी पर रोते दिखे
खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचनाओं के घेरे में आए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का रोना जारी है। दरअसल, एशिया कप के दौरान फाइनल में भारतीय बल्लेबाजों ने उनकी खूब धुनाई की थी और उनके एक 17 रन के ओवर ने मैच पलट दिया था। अब इस पर हारिस रऊफ ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंनेअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की कठोरता पर खुलकर अपनी बात रखी है। रऊफ ने कहा कि क्रिकेट में खिलाड़ियों से हमेशा रोबोट जैसी परफॉर्मेंसट की उम्मीद की जाती है, जबकि वे भी इंसान हैं और उनसे भी गलती हो सकती है। रऊफ ने यह बयान श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच के बाद दिया, जिसमें उन्होंने चार विकेट लेकर पाकिस्तान को छह रन से जीत दिलाई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 10:58 IST
'हमारे लिए कोई माफी नहीं': भारत से हार और आलोचना पर टूटा हारिस का सब्र, एशिया कप फाइनल की नाकामी पर रोते दिखे #CricketNews #International #HarisRaufStatement #PakistanCricketNews #HarisRaufAsiaCupFinal #HarisRaufVsIndia #PakistanVsSriLankaOdi #HarisRaufTestCricket #HarisRaufSuspension #HarisRaufPerformance #SubahSamachar
