Haridwar: केमिकल इंजीनियर ने बाथरूम में अंगीठी का धुआं भरकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई ये वजह
कनखल थाना क्षेत्र के न्यू विष्णु गार्डन कॉलोनी में रहने वाले एक केमिकल इंजीनियर ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। इंजीनियर ने बाथरूम के अंदर अंगीठी जलाकर धुआं भरा और फिर वहीं लेट गया। मौत से पहले उन्होंने अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से जान देने की जानकारी दी थी। बुधवार दोपहर सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां लव कुमार (40) निवासी अरिहंत पार्क न्यू विष्णु गार्डन कॉलोनी कनखल बाथरूम के अंदर मृत मिले। लव कुमार सिडकुल की एक कंपनी में केमिकल इंजीनियर थे। बाथरूम में धुआं भरा था और जली हुई अंगीठी भी थी। आशंका है कि कोयले की अंगीठी से निकलने वाली गैस से दम घुटने के कारण उनकी मौत हुई। कुछ समय से उनकी पत्नी बच्चों को साथ मायके में रह रही थी। लव कुमार ने आत्महत्या करने से पहले व्हाट्सएप पर अपनी पत्नी को संदेश भेजा था कि वह कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से मरने जा रहे हैं। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन जब तक पुलिस पहुंची तब तक काफी देर हो चुकी थी। Rishikesh:मस्तराम घाट पर नहाते समय डूबा बीबीए का छात्र, दोस्तों के साथ चंडीगढ़ से आया था घूमने
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 21:08 IST
Haridwar: केमिकल इंजीनियर ने बाथरूम में अंगीठी का धुआं भरकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई ये वजह #CityStates #Dehradun #Haridwar #Uttarakhand #ChemicalEngineerSuicide #Suicide #SuicideByStoveSmoke #DeadBodyInBathroom #SubahSamachar
