Haridwar Stampede: मनसा देवी मार्ग पर हुई भगदड़ पर पीएम मोदी ने जताया दुख, सामने आई नेताओं की प्रतिक्रिया
रविवार सुबह करीब नौ बजे के आसपास मनसा देवीमंदिर की चढ़ाई कर रहे श्रद्धालुओं के बीच किसी ने करंट फैलने की अफवाह फैला दी, जिससे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। अफरा-तफरी में लोग एक-दूसरे पर गिर गए। चीख-पुकार के बीच कई श्रद्धालु दब गए। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सीएम धामी, पीएम मोदी और समेत कई नेताओं की प्रतिक्रिया इस पर सामने आई है। सीएम धामी ने जताया दुख हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं। हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। @uksdrf, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही…mdash; Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 27, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 27, 2025, 15:39 IST
Haridwar Stampede: मनसा देवी मार्ग पर हुई भगदड़ पर पीएम मोदी ने जताया दुख, सामने आई नेताओं की प्रतिक्रिया #CityStates #Dehradun #Haridwar #Uttarakhand #Ici1 #CitySpecial #HaridwarStampede #MansaDeviTempleStampede #SubahSamachar