Hardoi: संडीला लायंस पब्लिक स्कूल में अज्ञात गैस का रिसाव, 13 छात्र चपेट में…एक की हालत गंभीर, लखनऊ रेफर

हरदोई जिले में कोतवाली क्षेत्र के संडीला लायंस पब्लिक स्कूल में अचानक अज्ञात गैस का रिसाव होने से लगभग 13 छात्र इसकी चपेट में आ गए, जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। स्कूल शिक्षकों ने आनन-फानन में सभी प्रभावित छात्रों को प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। यहां उन्हें आईसीयू में रखा गया, लेकिन एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर किया गया है। सूचना पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, सीओ संतोष कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी और फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची। फायर स्टेशन की टीम द्वारा गैस रिसाव के कारणों की जांच की जा रही है, ताकि हादसे की सही वजह का पता चल सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 11:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hardoi: संडीला लायंस पब्लिक स्कूल में अज्ञात गैस का रिसाव, 13 छात्र चपेट में…एक की हालत गंभीर, लखनऊ रेफर #CityStates #Kanpur #Hardoi #HardoiNews #HardoiCrimeNews #SubahSamachar