Hardoi: एसपी का कड़ा एक्शन, कोतवाल समेत दो निलंबित…एक लाइन हाजिर, जनसुनवाई और विवेचना में लापरवाही का आरोप

हरदोई जिले में लापरवाही बरतने पर पुलिस ने शाहाबाद कोतवाल समेत दो प्रभारी निरीक्षकों को निलंबित कर दिया है। साथ ही, मझिला के थानाध्यक्ष को भी लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि शाहाबाद के कोतवाल आनंद नारायण त्रिपाठी और लोनार के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार गौतम को निलंबित किया गया है। मझिला के थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्रा को लाइन हाजिर किया गया है। इन लोगों पर जनसुनवाई में लापरवाही बरतने, आईजीआरएस से आने वाली शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही करने के साथ ही विवेचनाओं में हीला हवाली करने का आरोप है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 07:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hardoi: एसपी का कड़ा एक्शन, कोतवाल समेत दो निलंबित…एक लाइन हाजिर, जनसुनवाई और विवेचना में लापरवाही का आरोप #CityStates #Kanpur #Hardoi #HardoiNews #HardoiCrimeNews #SubahSamachar