Hardoi: मेरी मौत का जिम्मेदार सिपाही है…ये लिखकर मजदूर ने की खुदकुशी, पुलिस हिरासत में आरोपी सिपाही

हरदोई जिले में चोरी हुई भैंस वापस दिलाने का लालच देकर सिपाही ने किसान की पत्नी से नजदीकियां बना लीं। इसका पता चलने पर किसान ने खुदकुशी कर ली। उसका शव रविवार सुबह टड़ियावां थाना क्षेत्र के हरिहरपुर में स्थित मकान के पास पेड़ पर फंदे पर लटकता मिला। खुदकुशी करने से पहले पास ही स्थित एक लोहे के खोखे पर अपनी मौत के लिए सिपाही के जिम्मेदार होने की बात भी लिखी है। पुलिस ने आरोपी सिपाही को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। टड़ियावां थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी रंजीत यादव (30) मजदूरी करता था। उसने मवेशी भी पाल रखे हैं। हरिहरपुर चौकी के पीछे की तरफ लगभग पचास मीटर दूर उसका मकान है। यहीं मवेशियों को बांधने का भी इंतजाम है और पेड़ पौधे भी लगे हैं। रंजीत के बड़े भाई दीपू यादव के मुताबिक रविवार सुबह वह तीन बजे सो कर उठे थे। इसी दौरान उन्होंने रंजीत का शव मकान के सामने गूलर के पेड़ पर पत्नी के दुपट्टे के फंदे से लटकता देखा। इसकी जानकारी परिजनों को दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 27, 2025, 15:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hardoi: मेरी मौत का जिम्मेदार सिपाही है…ये लिखकर मजदूर ने की खुदकुशी, पुलिस हिरासत में आरोपी सिपाही #CityStates #Kanpur #Hardoi #HardoiNews #HardoiCrimeNews #SubahSamachar