Hardoi: पति ने घरेलू कलह में पत्नी की गला रेत कर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बेहटा गोकुल में पति ने पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। सोमवार सुबह बेटी ने मां का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जरूरी नमूने जुटाए हैं। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के बेहटा गोकुल गांव में ही रीत कुमार परिवार के साथ रहता है। वह खुरपी, बांका , करछुली आदि बनाने का काम करता है। बेटी रंजन के मुताबिक रीत कुमार और उसकी पत्नी रीता के बीच पिछले तीन-चार दिनों से अलग-अलग बातों को लेकर विवाद हो रहा था। रविवार रात रीता घर में सोई थी ।रात में किसी समय रीत कुमार ने धारदार हथियार से गला रेत कर रीता की हत्या कर दी और भाग गया। सोमवार सुबह लगभग चार बजे रंजना जागी तो उसने मां का शव पड़ा देखा और पिता मौके से गायब था। इसकी जानकारी उसने पुलिस को दी। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर लग गई ।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घरेलू कल में हत्या की गई है।मृतक की बड़ी पुत्री रंजना की तहरीर पर पति रीत कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 11:30 IST
Hardoi: पति ने घरेलू कलह में पत्नी की गला रेत कर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Hardoi #Kanpur #UttarPradesh #HardoiNews #UpNews #Crime #CrimeNews #SubahSamachar