UP: दुष्कर्म हुआ मूकबधिर किशोरी से, बयान दर्ज कर लिए मां के, अपर जिला जज ने विवेचक को फटकारा, पढ़ें पूरा मामला
हरदोई जिले में मूकबधिर किशोरी से हुई दुष्कर्म की घटना में विवेचना को लेकर अपर जिला जज यशपाल ने देहात कोतवाल विनोद यादव को जमकर फटकारा। दरअसल, किशोरी के पुलिस के समक्ष बयान कराए बिना ही उसे न्यायालय में बयान के लिए बृहस्पतिवार को हाजिर कर दिया गया। अपर जिला जज ने देहात कोतवाल को नियम और कानून का हवाला देते हुए पुलिस अधीक्षक को भी विवेचना किसी सक्षम अधिकारी से कराने के निर्देश दिए। बीती तीन नवंबर को देहात कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में मानसिक रूप से कमजोर मूकबधिर किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ था। सीओ सिटी अंकित मिश्रा के नेतृत्व में घटना का खुलासा पुलिस ने किया था। आरोपी रोहित कश्यप को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में किशोरी के बीएनएसएस की धारा 183 (मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान) के बयान दस दिन बाद भी नहीं हो पाए हैं। मामले के विवेचक देहात कोतवाल विनोद यादव बृहस्पतिवार को किशोरी का बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट पहुंचे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 06:53 IST
UP: दुष्कर्म हुआ मूकबधिर किशोरी से, बयान दर्ज कर लिए मां के, अपर जिला जज ने विवेचक को फटकारा, पढ़ें पूरा मामला #CityStates #Kanpur #Hardoi #UttarPradesh #HardoiNews #HardoiCrimeNews #SubahSamachar
