Punjab News: कट्टर अपराधियों को जेलों में अलग बैरक में रखेगी पुलिस, केंद्र के पत्र के बाद बनाई नई रणनीति

पंजाब में अब जेलों में बंद कट्टर अपराधियों व कट्टरपंथियों को अलग बैरकों में रखा जाएगा। इसके पीछे कोशिश यही है कि वे अन्य कैदियों को अपनी विचारधारा या रणनीति में शामिल न कर पाएं। केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए पत्र के बाद पुलिस ने इस दिशा में कदम बढ़ा दिया है। साथ ही सभी जेलों से इस संबंधी रिकॉर्ड जुटाया जा रहा है। जल्दी ही इस योजना को अमलीजामा पहना दिया जाएगा। जेलों में कैदियों के लिए काउंसलिंग से लेकर अन्य कई कदम उठाए जा रहे हैं। जेलों में मॉडल जेल मैनुअल 2016 को पूरी तरह से अपनाया जाएगा। साथ ही जिलों में सुधार करने की दिशा में काम किया जाएगा। पिछले कुछ समय में सामने आया है कि गैंगस्टर या गंभीर किस्म के अपराधी जेलों से ही अपना नेटवर्क चला रहे हैं। इस काम को वह जेलों में जाने वाले छोटे अपराधियों के सहारे पूरा कर रहे हैं। कई भोले भाले लोग भी इनका शिकार हो रहे हैं। इतना ही नहीं मोहाली में हुए आरपीजी हमले का एक आरोपी घटना से पहले जेल रहकर आया था। इसी तरह नकोदर के कपड़ा व्यापारी हत्याकांड का आरोपी हत्या से पहले जेल से बाहर आया था। ऐसे लोग गंभीर अपराधियों के शिकार न हो पाएं इसी चीज को ध्यान में रखकर सारी रणनीति बनाई गई। वहीं, जेलों में फोन व नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए फुल बॉडी एक्सरे स्कैनर लगाए जा रहे हैं। सभी प्रमुख जेलों में यह प्रक्रिया रहेगी। इसके अलावा फोन का प्रयोग रोकने के लिए जेलों में नई टेक्नोलॉजी पर काम किया जा रहा है। राज्य की 27 जेलों में 30 हजार कैदी बंद पूरे राज्य में 27 जेल हैं। इनमें करीब 30 हजार कैदी बंद हैं। हालांकि सूत्रों की माने तो सारी जेलों में क्षमता से अधिक कैदी हैं। साथ ही राज्य सरकार एक अति आधुनिक जेल बनाने की तैयारी में है। यह जेल नवांशहर के पास स्थापित की जाएगी। यह पूरी तरह से अत्याधुनिक जेल होगी। इसमें प्रत्येक कैदी के लिए बैरक की क्षमता होगी। साथ ही वहां गंभीर किस्म के अपराधियों को रखा जाएगा। सरकार ने बजट में इसकी घोषणा की थी। साथ ही इसके लिए अलग से बजट का प्रावधान भी किया गया था। मान ने दो महीने में दो बार जेलों का किया मुआयना जेलों को सुधारने के लिए राज्य सरकार भी काफी गंभीर है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास यह विभाग है। वह दो महीनों में दो बार कपूरथला और पटियाला जेलों का दौरा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान का कहना है कि सारी जेलों को सुधारा जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 21:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab News: कट्टर अपराधियों को जेलों में अलग बैरक में रखेगी पुलिस, केंद्र के पत्र के बाद बनाई नई रणनीति #CityStates #Chandigarh #PunjabJail #PunjabCmBhagwantMann #ModelJail #MohaliRpgAttack #SubahSamachar