Box Office Collection: 'हक' को वीकेंड का फायदा, 'जटाधरा' का शर्मनाक प्रदर्शन; जानें अन्य फिल्मों का भी हाल
इन दिनों बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, कई बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी हुई है। एक ओर यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म हक ने लीगल ड्रामा के दम पर दर्शकों का ध्यान आकृषित किया, तो वहीं हॉलीवुड की एक्शन से भरपूर फिल्म प्रेडेटर बैडलैंड्स भी सिनेमाघरों में ठीक-ठाक कमाई कर रही है। इसके अलावा जटाधरा, द गर्लफ्रेंड, बाहुबली द एपिक और थामा जैसी फिल्मों के बीच भी टक्कर देखने को मिल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 07:19 IST
Box Office Collection: 'हक' को वीकेंड का फायदा, 'जटाधरा' का शर्मनाक प्रदर्शन; जानें अन्य फिल्मों का भी हाल #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #HakBoxOffice #HaqCollection #HaqMovieReview #YamiGautamHaq #EmraanHashmiHaq #PredatorBadlandsCollection #SubahSamachar
