Ghaziabad News: 21 को होगी एथलेटिक्स प्रतियोगिता, 22 से मंडलीय क्रिकेट लीग

21 को होगी एथलेटिक्स प्रतियोगिता, 22 से मंडलीय क्रिकेट लीग हापुड़। जिला एथलेटिक्स संघ, बुलंदशहर क्रिकेट संघ और हापुड़ जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठ पत्रकार अनिल त्यागी की जयंती पर जनपद में 21 से खेल प्रतियोगिताएं शुरू हो रही हैं। जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में 21 जनवरी को एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं होंगी, इसमें अंडर-18 से ओपन वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। वहीं मेधावी खिलाड़ियों का भी सम्मान होगा। वहीं 22 से 31 जनवरी तक तीन जिलों की मंडलीय क्रिकेट लीग होगी, जिसमें बुलंदशहर, नोएडा और हापुड़ के अंडर-16 (बालक वर्ग) खिलाड़ी भाग लेंगे।जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ. विपिन गुप्ता ने बताया कि एथलेटिक्स और क्रिकेट की प्रतिभाओं का निखारने के लिए 21 जनवरी से प्रतियोगिताएं शुरू हो रही हैं। 21 जनवरी को एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं होंगी और जिले के मेधावी खिलाड़ियों का सम्मान होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, कार्यक्रम अध्यक्ष धौलाना विधायक धर्मेश तोमर होंगे। जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष और जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के निदेशक आयुष सिंहल ने बताया कि 22 जनवरी से बुलंदशहर क्रिकेट संघ के तत्वावधान में मंडलीय क्रिकेट लीग शुरू हो रही है। इसमें बुलंदशहर, नोएडा और हापुड़ की अंडर-16 की टीम भाग लेगी। बुलंदशहर क्रिकेट संघ के सचिव अंशुल मित्तल ने बताया कि क्रिकेट लीग का आयोजन हापुड़ जिला क्रिकेट संघ कर रहा है। 31 जनवरी को क्रिकेट का फाइनल खेला जाएगा। तीनों जिलों से टीमों का चयन हो चुका है। जो भी बेहतर खिलाड़ी होगा, उसे आगामी टूर्नामेंट अथवा ट्रायल आदि में काफी लाभ मिलेगा।राज्य स्तर की प्रतियोगिता में खेलेंगे विजेता खिलाड़ीजिला एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष रविंद्र गुर्जर ने बताया कि एथलेटिक्स की प्रतियोगिता अंडर-18 से ओपन वर्ग की बालक/बालिका वर्ग में आयोजित की जाएंगी। इसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800मीटर, 1500 मीटर, लंबी कूद, शॉट पुट प्रतियोगिता होगी। आयु की गणना 31 जनवरी 2023 से की जाएगी। सभी खिलाड़ी अपनी तैयारी कर लें, प्रतियोगिता स्थल पर ही निर्धारित शुल्क देने पर पंजीकरण किए जाएंगे। अपने जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड की मूल प्रति खिलाड़ी साथ लेकर आएंगे। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तर पर होने वाली आगामी प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को भाग लेने का मौका मिलेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 22:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sports



Ghaziabad News: 21 को होगी एथलेटिक्स प्रतियोगिता, 22 से मंडलीय क्रिकेट लीग # #Sports #SubahSamachar