Hapur News: पलायन के नोटिस चस्पा के बाद प्रदर्शन की मिली सूचना तो पहुंचे अधिकारी

पलायन के नोटिस चस्पा के बाद प्रदर्शन की मिली सूचना तो पहुंचे अधिकारीहापुड़। बाबूगढ़ के गांव रसूलपुर बहलोलपुर की दलित बस्ती में जलभराव होने से परेशान लोगों ने रविवार को जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पर गांव में तहसीलदार पहुंचे और उन्होंने मौके पर जाकर मामले की जांच कर निरीक्षण किया। उन्होंने सोमवार (आज) से पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण कराने के लिए दावा किया है। बस्ती में जलभराव रहने के कारण लोगों ने शनिवार को पलायन करने के लिए घरों के बाहर नोटिस भी चस्पा कर दिए थे।ग्रामिण रोबिन ने बताया कि दलित बस्ती में तालाब है, जिसकी पिछले काफी दिनों से सफाई नहीं हो पाई है। इसके कारण तालाब पिछले काफी समय से ओवरफ्लो चल रहा है। बस्ती में नाली का निर्माण न होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है। इसके कारण दलित बस्ती में लंबे समय से गंदा पानी भरा हुआ है। पानी की निकासी हो सके इसके लिए नाली का भी निर्माण कराना शुरू कराया गया था। लेकिन, वहीं के कुछ लोगों ने इसका विरोध करते हुए कार्य को रुकवा दिया। इसके कारण समस्या बरकरार है। इसकी शिकायत करने के लिए तीन जनवरी को लोग एकत्र होकर जिला मुख्यालय में पहुंचे थे और ज्ञापन दिया था। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए शनिवार को अपने घरों के बाहर पलायन करने के लिए नोटिस चस्पा कर दिए। सूचना पर एडीएम ने इसकी जांच करने के लिए एसडीएम को निर्देश दिए थे।पंप सेट लगाकर निकाला जाएगा पानीजलभराव होने के कारण आए दिन यहां पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं का घर से निकलना तक दुश्वार हो गया है। तहसीलदार जयप्रकाश ने बताया कि टीम के साथ दलित बस्ती का निरीक्षण किया गया है। फिलहाल पंप सेट द्वारा पानी को निकलवाया जाएगा। इसके लिए निर्देश दे दिए गए हैं। लोगों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।50 मीटर के टुकड़े में होना है नाली का निर्माणगांव में मौके पर तहसीलदार को भेजकर मामले की जांच कराई गई है। कुछ लोगों द्वारा नाली का निर्माण कार्य रुकवाया गया है। दोनों पक्षों से वार्ता की गई है, नाली का निर्माण सोमवार से शुरू करा दिया जाए करा दिया जाएगा। स्वयं सोमवार को मौके पर जाकर मामले की जांच करने के लिए पहुंचेंगी। - सुनीता सिंह, एसडीएम-

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Hapur



Hapur News: पलायन के नोटिस चस्पा के बाद प्रदर्शन की मिली सूचना तो पहुंचे अधिकारी # #Hapur #SubahSamachar