बुजुर्ग बने हैवान: बच्चियों को पैसे का लालच देकर झाड़ियों के पास ले गए, दो अधेड़ों की काली करतूत आई सामने
हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरगेट स्थित पानी की टंकी की झाडियों के पास पैसे का लालच देकर दो अधेड़ दो मासूम बच्चियों को अपने साथ ले गए। इस दौरान आरोपियों ने बच्चियों को गोद में लेकर छेड़छाड़ कर दी। बच्चियों के शोर मचाने पर लोगों ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। एक बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नगर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे उनकी पांच वर्षीय पुत्री घर से खेलने के लिए बाहर गई थी। काफी देर तक घर न लौटने पर उन्होंने अपनी पुत्री को तलाश किया। इस दौरान रास्ते में एक मोहल्ले का युवक उनकी पुत्री व एक अन्य दूसरी सात वर्षीय बच्ची के साथ आता हुआ मिला था। युवक ने उन्हें बताया कि मोहल्ले का ही अय्यूब व इनाम इलाही इन दोनों बच्चियों को अपनी गोद में बैठाकर गलत नियत से छेड़छाड़ कर रहे थे। जिसकी वीडियो उसके पास सुरक्षित है। इसके बाद पूछने पर बच्चियों ने उन्हें बताया कि आरोपी उन्हें पैसे का लालच देकर पानी की टंकी की झाडियों के पास ले गए थे। दोनों बच्चियां काफी डरी हुई हैं। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पिता की तहरीर पर अय्यूब व इनाम इलाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 28, 2025, 13:53 IST
बुजुर्ग बने हैवान: बच्चियों को पैसे का लालच देकर झाड़ियों के पास ले गए, दो अधेड़ों की काली करतूत आई सामने #CityStates #Hapur #HapurPolice #HapurCrime #UpNews #SubahSamachar