हैप्पी न्यू ईयर: नए साल के सवेरे से पहले जश्न में डुबी रही रात

कन्नौज। इत्र नगरी में नए साल की पूर्व संध्या से जश्नों का दौर शुरू हो गया। होटलों, रेस्टोरेंटों में पार्टियों का दौर चला। रातभर युवाओं ने खुशियां मनाई। सुबह आतिशबाजी और संगीत के बीच लोगों ने गर्मजोशी से 2023 का स्वागत किया। इससे पहले दिन में खरीदारी का सिलसिला भी चलता रहा है। शनिवार की रात हर ओर नए साल की उमंग देखते ही बनी। जैसे ही रात में घड़ी की सुईयां ऊपर की ओर सीधी हुईं तो इत्रनगरी जश्न में डूब गई। रात के 12 बजते ही शहर में जमकर आतिशबाजी के साथ डीजे पर मस्ती शुरू हो गई। खुशी में थिरक रहे लोगों के सामने कड़ाके की सर्दी भी फीकी पड़ गई। शाम से ही शुरू हुआ जश्न का सिलसिला रात गहराते बढ़ता ही चला गया। इससे पहले दिन में नए साल के स्वागत की तैयारियां चल रहीं थी। होटल और रेस्टोरेंट रंग बिरंगे फूलों और गुब्बारों से सजे रहे। खास कर युवा टोली ने केक काटकर खूब मस्ती की। सजी दुकानें, खूब बिके गुलदस्ते व बुकेनए साल के आगमन पर बाजारों में रात तक चहल-पहल बनी रही। लोगों ने एक दूसरे को बधाई देने के लिए गुलदस्ते व बुके की खूब खरीदारी की। गिफ्ट के साथ ही गुलदस्ते व बुके की दुकान और केक की दुकानों को सजाया गया था। लोगों को आकर्षित करने के लिए कई दुकानें दुल्हन की तरह सजाई गई थीं। इनसेटलोहिया पार्क में दिन से मना जश्ननए साल का उत्साह लोगों पर इस कदर दिखा कि रात होने से पहले ही लोग जश्न में डूबे दिखे। शनिवार को कड़ाके की सर्दी के बीच मानपुर स्थित लोहिया पार्क में लोग मौज-मस्ती करने पहुंच गए। खासकर स्कूली बच्चों ने झूलों का खूब आनंद लिया। कइयों ने परिवार के साथ पहुंचकर दिन में ही केक काटकर नए साल का स्वागत किया। इनसेटसुस्त रहा ग्रीटिंग का बाजारसोशल मीडिया के बढ़ते चलने के आगे इस बार ग्रीटिंग का बाजार सुस्त रहा। इक्का-दुक्का लोगों ने ग्रीटिंग खरीदे। शाम होते ही सोशल मीडिया पर बधाई देने का सिलसिला तेज हो गया था। पक्षी विहार में विदेशी पक्षियों के लुत्फ के नव वर्ष का होगा स्वागतकन्नौज।नव वर्ष के स्वागत को लेकर लाख बहोसी पक्षी विहार में विदेशी मेहमानों के लुत्फ के साथ लोग नव वर्ष का जश्न मना सकेंगे। इसके लिए वॉच टॉवर पर दूरबीनों की व्यवस्था की गई है। पक्षी विहार के प्रभारी क्षेत्रीय वनाधिकारी विकास सक्सेना ने बताया कि पर्यटकों और दर्शकों के बैठने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं। वर्ड संग्रहालय में लोग विदेशी पक्षियों की जानकारी कर सकेंगे। इसके अलावा झीलों में विचरण कर रहे पक्षियों का दीदार कर सकेंगे। वहीं शहर के लोहिया पार्क में बच्चों को लुभाने के लिए झूलों को फूलों से सजाया गया है। सिद्धपीठ गौरी शंकर मंदिर, तिर्वा के अन्नपूर्णा मंदिर को भी सजाया गया। मंदिरों के पुजारियों का कहना है कि लोग पूजा-अर्चना कर मंदिरों में माथा टेककर नए साल में खुस समृद्धि की कामना करने परिवार के साथ पहुंचते हैं। इससे विशेष तैयारियां की गई हैं। इसके अलावा महादेवी गंगा घाट पर भी प्रशासन की ओर से सफाई-व्यवस्था बेहतर की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हैप्पी न्यू ईयर: नए साल के सवेरे से पहले जश्न में डुबी रही रात #Kannauj #KannaujNews #Party #SubahSamachar