Ghazipur News: मस्ती और धमाल संग नववर्ष का इस्तकबाल

नववर्ष को लेकर लोगों विशेषकर युवाओं में शनिवार से ही गजब का उत्साह दिखा। और हो भी क्यों ना आखिर दो वर्षों बाद कोरोना के डर से उबरकर नए वर्ष को दोस्तों और परिवार के साथ मनाने का मौका जो मिला था। ऐसे में हर कोई वर्ष 2022 को अलविदा करने तथा 2023 के स्वागत के लिए दिन भर तैयारी में जुटे रहे। शनिवार की शाम सात बजे के बाद से ही जश्न शुरू हो गया था। जो धीरे-धीरे बढ़ता गया। रात में बारह बजते ही हैप्पी न्यू ईयर की बधाइयों के साथ ही पटाखे की आवाज गूंजने लगी। युवाओं ने धमाल मचाते हुए नए विहान का इस्तकबाल किया।2022 को अलविदा करने एवं नए वर्ष के स्वागत की तैयारी को लेकर लोगों में खासा उत्साह था। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए लोगों की तरफ से बीते कई दिनों से तैयारी की जा रही थी। हर वर्ग के लोगों ने अलग-अलग तरीके से नए साल का जश्न मनाने की तैयारी की थी। इनकी मस्ती 31 दिसंबर की शाम से ही शुरू हो गई थी। शाम सात बजे से ही युवा मौज-मस्ती के बीच स्वादिष्ट व्यंजनों को बनाने में जुट गए थे। जैसे ही 12 बजे वैसे ही लहुरी काशी ने मस्ती और धमाल के साथ नए वर्ष का इस्तकबाल किया। एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर की बधाई देने के बाद लोग जश्न में डूब गए। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई। एक तरफ जहां युवाओं ने होटल-ढाबों, रेस्टोरेंट आदि स्थानों पर तो अधिकांश ने घर पर धूम मचाकर नए वर्ष का स्वागत किया। युवाओं के समूह कहीं बाटी-चोखा का आनंद ले रहा था तो तो किसी ने मांसाहारी व्यंजनों का आनंद उठाते हुए नए साल की मस्ती की। शहर के साथ ही कई ग्रामीण क्षेत्रों में पटाखे छोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया गया। कई जगहों पर युवाओं ने फिल्मी गीतों की धुन पर जमकर ठुमके लगाए। वह नए वर्ष की मस्ती में इस कदर डूब गए कि पता नहीं चला कब रात ढल गई। घरों से आती रही टीवी की आवाजनए वर्ष के स्वागत में 31 दिसंबर को शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जश्न मनाया जाता है। युवाओं ने मौज-मस्ती एवं धमाल मचाकर नए वर्ष का स्वागत किया वहीं महिलाएं, युवतियां टीवी पर आने वाले रंगारंग कार्यक्रमों को देखने के लिए आधी रात तक जगी रहीं। शहर के कई मुहल्लों के घरों में टीवी पर चलने वाले नए वर्ष के कार्यक्रम की आवाज सुनाई देती रही। न्यू ईयर का स्वागत हर कोई अपने तरीके से करता रहा। फूल और बुके की खरीदारी कीएक-दूसरे को बधाई के लिए युवाओं की ओर से गुलदस्ता सहित गिफ्ट आइटमों की खरीदारी की गई। इसके लिए दुकानदारों ने एक से बढ़कर एक उपहार उपलब्ध कराए थे। गिफ्ट के साथ ही ग्रीटिंग कार्डों की बिक्री बीते कई दिनों से हो रही थी। नए वर्ष के स्वागत के लिए एक दिन पहले 31 दिसंबर को शहर में कई स्थानों पर फूल-बुके की दुकानें लगाई गई थी। महुआबाग में इन दुकानों पर पूरे दिन खरीदार पहुंचते रहे। गुलाब का फूल 25 रुपये प्रति पीस तो विभिन्न फूलों से बने गुलदस्ता की बिक्री सौ रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक में की गई। आज गुलजार रहेगा रेत और पार्कनए वर्ष का जश्न मनाने के लिए लोगों की तरफ पिछले कई दिनों से तैयारी की गई है। नए वर्ष पर एक तरफ जहां शहर के गोराबाजार स्थित लार्ड कार्नवालिस पार्क में रविवार को लोगों की भीड़ उमड़ेगी, वहीं गंगा की रेत भी लोगों से गुलजार रहेगी। बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाएंगे। लार्ड कार्नवालिस पार्क में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की गई है। जगह-जगह हुए धार्मिक अनुष्ठानऔड़िहार। वर्ष 2022 को अलविदा कहने और नूतन वर्ष सबके लिए सुख देने वाला हो इसके लिए सैदपुर नगर क्षेत्र में जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान हुए। आरजेपी स्कूल के परिसर में रामचरितमानस का अखंड पाठ कराया गया। विद्यालय के संस्थापक रामजनक पांडेय की पुण्यतिथि पर गरीबों को कंबल और भोजन कराकर लोगों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी। मां काली मंदिर पर भी रामायण पाठ के साथ देवी मां की आरती और उनका भव्य शृंगार किया गया। इसी क्रम में रामघाट स्थित मंदिर के पुजारी विदेशी बाबा ने भी पूजन-अर्चन किया। रामचरितमानस पाठ के साथ वृहद भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: मस्ती और धमाल संग नववर्ष का इस्तकबाल #GhazipurNews #NewYearCelebration #NewYear #Ghazipur #SubahSamachar