Happy New Year 2026: हिमाचल में नववर्ष पर नए बदलाव... बच्चों-बूढ़ों के लिए राहत; जानें सबकुछ विस्तार से
साल 2026 हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आ रहा है। हिमाचल में बच्चों-बूढ़ों और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए कई बदलाव होंगे। बच्चे स्कूलों में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे, बुजुर्गों के खाते में ई केवाईसी करवाने पर ही पेंशन आएगी। एचआरटीसी की बसों में हिम कार्ड और हिम बस प्लस कार्ड शुरू हो जाएंगे। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए डिपुओं में इस माह सरसों का तेल सस्ता मिलेगा। शिक्षण संस्थानों में मोबाइल इस्तेमाल पर लगेगा प्रतिबंध हिमाचल प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में एक जनवरी 2026 से मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लग जाएगा। प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि छात्रों को स्कूल परिसर में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। शिक्षकों को भी अपने फोन स्टाफ रूम में ही रखने होंंगे। स्कूलों में पढ़ाई का माहौल बनाए रखने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने यह छात्र हित में यह बड़ा फैसला लिया है। ब्यूरो ई-केवाईसी से बुजुर्गों के खाते में आएगी पेंशन हिमाचल प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की सुविधा का लाभ उठाने वाले वाले 8 लाख से अधिक बुजुर्ग लाभार्थियों के लिए ई केवाईसी करवाना अनिवार्य की गई है। प्रदेश में अभी एक लाख से अधिक लाभार्थियों ने अपनी ई केवाईसी नहीं करवाई है। इन लाभार्थियों की पेंशन रोक दी गई है। अब नए साल में ई केवाईसी करवाने पर ही लाभार्थियों के खाते में तीन महीने की पेंशन आएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 10:45 IST
Happy New Year 2026: हिमाचल में नववर्ष पर नए बदलाव... बच्चों-बूढ़ों के लिए राहत; जानें सबकुछ विस्तार से #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalSchoolMobileBan2026 #HimachalPensionE-kyc #HimBusCardHrtc #HimachalNewYearChanges2026 #MustardOilSubsidyHimachal #SubahSamachar
