Labour Day 2025 : आज है मजदूर दिवस, इन संदेशों के जरिए श्रमिकों की मेहनत को करें सलाम
Happy Labour Day 2025 Wishes :श्रमिक वह हर व्यक्ति है जो शारीरिक या मानसिक शक्ति का उपयोग करके किसी कार्य को करते हैं और उसके लिए वेतन व मजदूरी प्राप्त करते हैं। श्रमिक किसी भी क्षेत्र में काम कर सकता है, जैसे कृषि, निर्माण, कारखाना या सेवा क्षेत्र। एक दौर था जब श्रमिकों के कार्य की अवधि तय नहीं थी, वह 16-16 घंटे कार्य किया करते थे और उनके परिश्रम के बदले मेहनताना भी कम हुआ करता था। श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए और उन्हें सम्मान देने के लिए हर साल मजदूर दिवस मनाने की शुरुआत हुई। मई माह के पहले दिन यानी 1 मई को मजदूर दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य मजदूरों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है, साथ ही उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करना है। इस मजदूर दिवस के मौके पर आप भी दुनिया भर के सभी श्रमिकों को सलाम करें। अपने सभी श्रमिक दोस्तों को मजदूर दिवस के सुंदर संदेश भेजकर खुद पर गर्व महसूस करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 30, 2025, 10:37 IST
Labour Day 2025 : आज है मजदूर दिवस, इन संदेशों के जरिए श्रमिकों की मेहनत को करें सलाम #Lifestyle #National #LabourDay2025 #Wishes #SubahSamachar