Happy Ahoi Ashtamoi 2025: अहोई माता की कृपा से सजे जीवन के रंग, अहोई अष्टमी पर दें दिल से शुभकामनाएं
Ahoi Ashtami Wishes in Hindi: अहोई अष्टमी का पर्व भारतीय संस्कृति में मातृत्व की ममता और संतान के प्रति निस्वार्थ प्रेम का प्रतीक है। इस दिन माताएं अपने बच्चों की लंबी उम्र, उत्तम स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना के साथ पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं। यह पर्व करवा चौथ के चार दिन बाद और दीपावली से कुछ दिन पहले मनाया जाता है, जब घर-परिवार में त्योहारी माहौल चरम पर होता है। अहोई अष्टमी की संध्या पर महिलाएं अहोई माता का चित्र बनाकर पूजा करती हैं और तारों के दर्शन कर व्रत का समापन करती हैं। इस दिन की गई सच्चे मन की प्रार्थना को मां अहोई शीघ्र सुनती हैं, यही इस पर्व की विशेषता है। Weekly Lucky Rashi:इस सप्ताह इन 3 राशि वालों को व्यापार में होगा मुनाफा, वाहन-मकान की होगी प्राप्ति इस पावन अवसर पर जब माताएं अपने बच्चों की खुशियों के लिए व्रत रखती हैं, तब हम सभी का दायित्व बनता है कि उन्हें शुभकामनाओं के माध्यम से सम्मान और स्नेह प्रकट करें। यदि आप भी इस अहोई अष्टमी पर अपनी मां , बहन, पत्नी या किसी प्रियजन को दिल से शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो यहां हम लेकर आए हैं कुछ चुनिंदा और भावनात्मक अहोई अष्टमी शुभकामना संदेश हिंदी में। ये संदेश न सिर्फ त्योहार की भावना को प्रकट करेंगे, बल्कि अपनों के चेहरे पर मुस्कान भी लाएंगे। Atichari Guru 2025:09 दिन बाद अतिचारी गुरु करेंगे उच्च राशि में गोचर, इन राशियों को मिलेगा धन-संपत्ति का लाभ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 17:12 IST
Happy Ahoi Ashtamoi 2025: अहोई माता की कृपा से सजे जीवन के रंग, अहोई अष्टमी पर दें दिल से शुभकामनाएं #Festivals #National #AhoiAshtami #AhoiAshtami2025 #AhoiAshtami2025Wishes #AhoiAshtamiWishesInHindi #AhoiAshtamiWishes #AhoiAshtami2025WishesInHindi #SubahSamachar