Lakhimpur Kheri News: हरतालिका पूजन कर मांगी सुख-समृद्धि

गोला गोकर्णनाथ/ममरी/बाकेगंज। नगर क्षेत्र में हरतालिका तीज पर पूजन कर परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। गोला के पौराणिक शिव मंदिर में भक्तों ने भगवान शिव का पूजन किया।ममरी के रोशन नगर, परेली, रामपुर, अहमदनगर, ममरी, घरथनिया सौखिया आदि स्थानों पर हरतालिका पूजन का सिलसिला अनवरत जारी रहा। बांकेगंज क्षेत्र की व्रती महिलाओं ने शाम को बांकेश्वर महादेव मंदिर में जाकर भगवान श्री गणेश एवं शिव-पार्वती का पूजन-अर्चन कर सुखद दांपत्य जीवन व परिवार की खुशियों के लिए मंगल कामना की। पुरोहित ने व्रत की कथा सुनाकर पूजन संपन्न कराया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 23:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lakhimpur Kheri News: हरतालिका पूजन कर मांगी सुख-समृद्धि #HappinessAndProsperitySoughtByWorshippingHartalika #SubahSamachar