Rishikesh News: रामलीला मैदान में स्थापित की हनुमान महाध्वजा

ऋषिकेश। मां गंगा रामलीला समिति चौदह बीघा की ओर से पूजा-अर्चना के बाद चौदह बीघा नया पुल स्थित रामलीला मैदान में हनुमान महाध्वजा स्थापित की गई। चतुर्थ श्री रामलीला मंचन कार्यक्रम से पहले रामलीला मैदान में हनुमान ध्वज पूजन कार्यक्रम एवं संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया। मां गंगा रामलीला समिति के पदाधिकारी और सदस्य चौदह बीघा निवासी देवेंद्र दत्त जोशी के निवास स्थान से महाध्वजा लेकर रामलीला मैदान पहुंचे। इस दौरान लोेगाें ने जय श्रीराम के नारे लगाए। समिति अध्यक्ष संदीप परमार ने बताया कि समिति की ओर से 22 सिंतबर से तीन अक्तूबर तक रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण, संदीप परमार, जितेंद्र उनियाल, गजेंद्र सजवाण, आसाराम व्यास, हृदयराम सेमवाल, गुरु प्रसाद बिजल्वाण, प्रदीप सकलानी, अनिल रावत, महावीर खरोला आदि उपस्थित रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 20:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rishikesh News: रामलीला मैदान में स्थापित की हनुमान महाध्वजा #HanumanMahadhwajWasInstalledInRamlilaGround #SubahSamachar