Diwali 2025: शाहजहांपुर में दीपों से जगमगा उठा हनुमत धाम, बिखेरी अनोखी छटा; शहर में रोशनी से नहाए घर
छोटी दिवाली पर शाहजहांपुर में हनुमत धाम 15 हजार दीपों से जगमगा उठा। दीपों से अलग ही छटा बिखेरी। इस दौरान स्काउट-गाइड की बनाई गई रंगोली आकर्षण का केंद्र रही। यहां रविवार को दीपोत्सव का शुभारंभ वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने दीप जलाकर किया। इस बीच पूरा हनुमत धाम दीपों व रंग-बिरंगी झालरों से जममगा उठा। अतिथियों ने बच्चों की बनाई गई रंगोली की सराहना की। वित्त मंत्री ने स्काउट-गाइड को सम्मानित भी किया। नगर निगम की ओर से हुए आयोजन में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ.बिपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता व दपिंदर कौर आदि मौजूद रहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 10:11 IST
Diwali 2025: शाहजहांपुर में दीपों से जगमगा उठा हनुमत धाम, बिखेरी अनोखी छटा; शहर में रोशनी से नहाए घर #CityStates #Shahjahanpur #UttarPradesh #Diwali2025 #Deepawali2025 #Diwali #SubahSamachar