Tehri News: हनुमान क्लब श्यामपुर ने जीता क्रिकेट का फाइनल मुकाबला
कैबिनेट मंत्री उनियाल ने अधिकारियों को मेले की तैयारी पूरे करने के दिए निर्देशनरेंद्रनगर (टिहरी)। सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले के उपलक्ष्य में चल रही क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हनुमान क्लब श्यामपुर ने जीता। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने मेले की तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को मेले की सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए। शहीद भगत सिंह नेगी राजकीय इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर के खेल मैदान में टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला कुंजापुरी क्लब ए और आगराखाल की ए टीम के खेला गया जिसमें आगराखाल की ए टीम ने जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला हनुमान क्लब श्यामपुर और भौंकुछ क्लब के बीच हुआ जिसमें हनुमान क्लब की टीम विजयी रही। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हनुमान क्लब श्यामपुर और आगराखाल की ए टीम के बीच हुआ। पहले खेलते हुए हनुमान क्लब की टीम ने निर्धारित ओवरों में 111 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आगराखाल की ए टीम मात्र 62 रन बनाकर आउट हो गई। हनुमान क्लब ने 49 रन से टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जीत लिया। इधर नरेंद्रनगर विधायक व वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कुंजापुरी मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को मेले में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, खेल समिति अध्यक्ष साकेत बिजल्वाण, डॉ़ विक्रम सिंह बत्र्वाल, संतोष राणा, राजू भारती, रमेश असवाल, मनोज भंडारी, महेश गुसाईं, ललित कार्की, धनेश पालीवाल, ललित बिष्ट,ऋषभ चौहान, सुधांशु, सागर पुंडीर आदि मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 19:16 IST
Tehri News: हनुमान क्लब श्यामपुर ने जीता क्रिकेट का फाइनल मुकाबला #HanumanClubShyampurWonTheFinalMatchOfCricket #SubahSamachar
