नंगली ईशा में हनुमान चालीसा का पाठ संपन्न

मेरठ। आर्ट ऑफ लिविंग परिवार की ओर से हनुमान चालीसा का एकादश पाठ रविवार को नंगली ईशा में संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में भक्तों ने सहभागिता की और सामूहिक पाठ के दौरान मंदिर परिसर जय श्रीराम और बजरंगबली की जयकारों से गूंज उठा। आयोजकों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में भक्ति, संस्कार और एकता की भावना को मजबूत करते हैं। इस दौरान शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 11 कार्यक्रमों का संकल्प लिया गया। इसमें अब आठ आयोजन शेष हैं। जल्द ही नंगली ईशा में आर्ट ऑफ लिविंग का हैप्पीनेस प्रोग्राम भी आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रतिभागियों को मानसिक शांति, तनाव मुक्ति और सकारात्मक जीवन जीने के उपाय सिखाए जाएंगे। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 16:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नंगली ईशा में हनुमान चालीसा का पाठ संपन्न #HanumanChalisaRecitationCompletedInNangliIsha #SubahSamachar