Meerut News: पूछ में आग लगते ही हनुमान ने किया लंका दहन
श्रीराम लीला कमेटी के मंच पर अशोक वाटिका, लंका दहन की लीला का मंचनसंवाद न्यूज एजेंसीसरधना। श्रीराम लीला कमेटी द्वारा आयोजित श्रीराम चरित्र प्रदर्शन उत्सव में रविवार रात्रि मंचन के दौरान श्री रामा मंडल के कलाकारों ने ऐसी जीवंत प्रस्तुति दी कि दर्शक भावविभोर हो उठे। अशोक वाटिका की लीला से लेकर लंका दहन तक के दृश्यों ने पौराणिक घटनाओं को मानो साक्षात आंखों के सामने जीवंत कर दिया। सीता की खोज करते हुए हनुमान अशोक वाटिका में फल खाने जाते हैं, जहां उन्हें रोकने के लिए रावण की सेना आती है। रावण का पुत्र अक्षय कुमार जब उन्हें रोकने आता है तो हनुमान जी उसे युद्ध में पराजित कर देते हैं। इसके बाद मेघनाद ब्रह्मास्त्र का प्रयोग कर हनुमान को बंदी बना लेता है और रावण के दरबार में ले जाता है। रावण के आदेश पर हनुमान की पूंछ में आग लगा दी जाती है, लेकिन हनुमान जी अपनी पूंछ से सोने की लंका में अग्नि लगा देते हैं। लंका जल उठती है। लीला के मंचन में संजीव पंवार, सुभाष वेदप्रकाश, आशीष त्यागी, उमेश त्यागी, पीयूष त्यागी, राहुल सैनी, संजय, अनंत, मोहित, ललित, अभिषेक, अनिल, पंकज टाली, प्रदीप बुद्धिराजा मौजूद रहे। लीला कमेटी की ओर से संयोजक शरद त्यागी, मलखान सैनी, मूलचंद सैनी, अजय त्यागी, पुलकित, प्रदीप कुमार मित्तल व संचालन अधिवक्ता वीरेंद्र सैनी ने किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 17:53 IST
Meerut News: पूछ में आग लगते ही हनुमान ने किया लंका दहन #HanumanBurntLankaAsSoonAsHisTailCaughtFire. #SubahSamachar