Hamirpur News: कृषि सहकारी सभा ताल में वित्तीय गड़बड़ी पर सचिव चार्जशीट

कृषि सहकारी सभा ताल में दो करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय गड़बड़ी करने वाले सचिव को आखिरकार प्रबंधन समिति की ओर से चार्जशीट किया गया है। इस मामले में सहकारिता विभाग हमीरपुर की ओर से जिला पुलिस हमीरपुर को शिकायत पहले ही सौंपी जा चुकी है। एफडी में गड़बड़ी करने के आरोप सभा के सचिव पर लगे थे। घोटाला सामने आने के बाद सचिव से प्रबंधन समिति ने रिकवरी कर ली थी लेकिन इस मामले में प्रबंधन समिति की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही थी। आखिरकार प्रबंधन समिति ने कार्रवाई कर दी है। प्रबंधन समिति का दावा है कि मंगलवार को इसकी रिपोर्ट विभाग को सौंप दी जाएगी। अमर उजाला की ओर से इस मामले को लगातार उठाया जा रहा था। अब सचिव को चार्जशीट किया गया है। सचिव सभा के कार्यालय में हर दिन आएगा लेकिन वह कोई कार्य नहीं करेगा। हालांकि उसे अपना पक्ष रखने का समय दिया जाएगा। सचिव को लिखित में जवाब देना होगा। उसके लिखित जवाब के बाद आगामी कार्रवाई प्रबंधन समिति की ओर से की जाएगी। सचिव की सेवानिवृत्ति को कुछ ही माह बचे हैं, ऐसे में यदि जांच और कार्रवाई में देरी होती है तो यह प्रबंधन समिति और विभाग की कार्यशैली पर सवाल बनकर उभरेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 08, 2025, 11:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur News: कृषि सहकारी सभा ताल में वित्तीय गड़बड़ी पर सचिव चार्जशीट #CityStates #Hamirpur(himachal) #Shimla #SecretaryChargesheetedHamirpur #HamirpurNews #SubahSamachar