हमीरपुर लव जिहाद मामला: बांदा की कथा में धीरेंद्र शास्त्री बोले- उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, यही जमाना चल रहा

हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर कस्बे में सामने आए लव जिहाद के मामले को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का बयान चर्चा में आ गया है। यह बयान बांदा में चल रही धार्मिक कथा के दौरान दिया गया था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने मौजूदा हालात पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, यही जमाना चल रहा है। उन्होंने यह बात हमीरपुर के सुमेरपुर में सामने आए लव जिहाद मामले के संदर्भ में कही। उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर साझा किया जा रहा है, जिससे मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। धीरेंद्र शास्त्री ने अपने संबोधन में प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासनिक पदों पर बैठे लोग किसी के दबाव या इशारों पर काम करेंगे, तो इसके गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 12:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हमीरपुर लव जिहाद मामला: बांदा की कथा में धीरेंद्र शास्त्री बोले- उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, यही जमाना चल रहा #CityStates #Kanpur #Hamirpur #UttarPradesh #HamirpurNews #HamirpurCrimeNews #DhirendraShastri #HamirpurLoveJihad #SubahSamachar