Bareilly News: बरेली कॉलेज के बैडमिंटन हॉल में लगीं हैलोजन लाइट्स

बरेली। बरेली कॉलेज में खेल सुविधाओं की स्थिति लंबे समय से चिंता का विषय रही है, लेकिन अब इसे सुधारने की दिशा में प्रयास शुरू हो चुके हैं। कॉलेज के बैडमिंटन हॉल में हैलोजन लाइट्स लगवाई गई हैं। चार नवंबर को आयोजित बैडमिंटन ट्रायल में खिलाड़ियों को कम रोशनी में मैच खेलना पड़ा था। इसके चलते उन्होंने कई महत्वपूर्ण अंक भी गंवाए थे। तब खिलाड़ियों की ओर से आपत्ति दर्ज कराने पर कॉलेज प्रशासन ने तुरंत स्विच बोर्ड की मरम्मत कराई थी। हालांकि, तब भी पर्याप्त रोशनी नहीं हो सकी और खिलाड़ियों को मजबूरन कम रोशनी में ट्रायल देना पड़ा था। इस समस्या को अमर उजाला ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। अब इसका संज्ञान लेते हुए, कॉलेज प्रशासन की ओर से हॉल में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गई है, ताकि खिलाड़ियों के खेल में कोई बाधा नहीं आए। क्रीड़ा सचिव विवेक डागर ने बताया कि हॉल में खिलाड़ियों की सुविधा को देखते हुए नई हैलोजन लाइट्स लगवाई गईं हैं। इसके बाद हॉल में पर्याप्त रोशनी उपलब्ध है और खिलाड़ी आराम से अभ्यास कर पाएंगे। संवाद- हॉल में हैलोजन लाइट्स लगने से अब हम पूरी के साथ खेल पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। इससे हमारे खेल में सुधार जरूर आएगा। - प्रभजोत, छात्र- अब रोजाना हॉल आने का मन करेगा। रोशनी बेहतर होने से हमारा उत्साह बढ़ा है और इससे खेल कौशल में भी निखार आएगा। - प्रखर कुमार वर्मा, छात्र

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 03:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: बरेली कॉलेज के बैडमिंटन हॉल में लगीं हैलोजन लाइट्स #HalogenLightsInstalledInTheBadmintonHallOfBareillyCollege #SubahSamachar