Aligarh: पंचायत अध्यक्ष ने ईओ पर लगाया आरोप, कक्षाओं में फर्नीचर पहुंचा नहीं, ठेकेदार को कर दिया आधा भुगतान
अलीगढ़ की बरौली नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने प्रशासनिक अधिकारी (ईओ) पर स्कूलों में बिना फर्नीचर सप्लाई हुए ही ठेकेदार को भुगतान कर देन का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी को इस संबंध में शिकायती पत्र दिया है। इसमें स्मार्ट क्लास बनाने और ओपन जिम तैयार करने के काम में कमी रह जाने के बाद भी ठेकेदार को पेमेंट कर दिए जाने के आरोप लगाए हैं। इसके अलावा सफाई कर्मियों से दुर्व्यवहार और शासन से पैसा आने के बाद भी विकास कार्यों के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू नहीं करने की शिकायत भी की गई है। पूरे मामले की जांच की मांग की है। जिलाधिकारी को सौंपे गए पत्र में कहा है कि आकांक्षी नगर योजना में स्कूलों में फर्नीचर लगना था। इसके लिए सरकार की ओर से 6.47 लाख रुपये स्वीकृत हुए और 3.10 लाख रुपये दे भी दिए। आरोप है कि फर्नीचर की सप्लाई नहीं हुई और संबंधित फर्म आर के कंस्ट्रक्शन को 3.10 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया। इसके लिए अवर अभियंता से भी हस्ताक्षर नहीं कराए। जिलाधिकारी संजीव रंजन कहते हैं कि जो भी शिकायत है उसकी जांच की जाएगी। मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए हैं उनका कोई आधार नहीं है। यह शिकायत दबाव बनाने के लिए की गई है। जो भी पैसा भुगतान किया है उसकी स्वीकृति नगर पंचायत अध्यक्ष के स्तर से ही होती है। इसलिए अगर अध्यक्ष को लगता है कि भुगतान गलत हुआ है तो मंजूरी नहीं देनी चाहिए थी। - रमा दुबे, अधिशासी अधिकारी, बरौली नगर पंचायत मुझे भुगतान के संबंध में जानकारी नहीं है। पैसे के लेनदेन के दस्तावेजों की निगरानी का दायित्व अधिशासी अधिकारी का है। मैं जनता का प्रतिनिधि हूं। 14 सभासदों के साथ सलाह करके विकास कार्यों की देखरेख करता हूं। ईओ ने नियमों के खिलाफ जाकर काम किए हैं। जिसके लिए शिकायत की गई है।-मनोज सिंह, अध्यक्ष, नगर पंचायत, बरौली
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 14:21 IST
Aligarh: पंचायत अध्यक्ष ने ईओ पर लगाया आरोप, कक्षाओं में फर्नीचर पहुंचा नहीं, ठेकेदार को कर दिया आधा भुगतान #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AligarhNews #AligarhLatestNews #SchoolFurniture #SubahSamachar