Tips To Increase Eyebrow Growth: आईब्रो की ग्रोथ बढ़ाने के देसी नुस्खे, जो सिर्फ 1 महीने में दिखाएंगे असर!
Natural Home Remedies to Increase Eyebrow Growth: घनी और सुंदर आईब्रो चेहरे की खूबसूरती को और निखार देती हैं, लेकिन आजकल स्ट्रेस, पोषण की कमी, बार-बार थ्रेडिंग और केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल की वजह से आईब्रो हेयर पतले होने लगी हैं। कई लोग महंगे सीरम या ट्रीटमेंट की ओर रुख करते हैं, लेकिन देसी नुस्खे सही तरीके से अपनाए जाएं तो वे भी आईब्रो ग्रोथ में काफी असरदार साबित हो सकते हैं। आयुर्वेद और घरेलू उपचारों में इस्तेमाल होने वाले प्राकृतिक तेल, बीज और पत्तियां आईब्रो के रोमछिद्रों को पोषण देकर नए बाल उगाने में मदद करते हैं। इन देसी उपायों की खासियत यह है कि इनमें साइड इफेक्ट का खतरा कम होता है और इन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि घरेलू नुस्खों को आजमाने के लिए धैर्य जरूरी है, क्योंकि आईब्रो की ग्रोथ धीरे होती है। अगर आप नियमित रूप से ये घरेलू उपाय अपनाते हैं, तो कुछ ही हफ्तों में आईब्रो घनी और नेचुरल दिखने लगती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 09:21 IST
Tips To Increase Eyebrow Growth: आईब्रो की ग्रोथ बढ़ाने के देसी नुस्खे, जो सिर्फ 1 महीने में दिखाएंगे असर! #BeautyTips #National #HairCareTips #SubahSamachar
