Hair Care Tips: सिर्फ 5 घरेलू उपायों से बालों को बनाएं चमकदार और मुलायम, वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के
Natural Remedies To Keep Hair Shiny: हर कोई चाहता है कि उसके बाल नेचुरली मुलायम और चमकदार दिखें लेकिन आजकल प्रदूषण, केमिकल वाले शैंपू और गलत डाइट के कारण बालों की चमक खो जाती है। इसके अलावा बार-बार केमिकल ट्रीटमेंट्स से बाल और भी बेजान हो जाते हैं। ऐसे में बालों का खास ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है। तो अगर आप भी अपने बालों में फिर से नेचुरल शाइन लाना चाहते हैं तो आपको घरेलू और नेचुरल उपाय अपनाने चाहिए। कई घरेलू चीजें ऐसी होती हैं, जो आपके बालों में नई जान डाल सकती हैं। ये चीजं न सिर्फ बालों को पोषण देती हैं बल्कि जड़ों को मजबूत बनाकर बाल झड़ने की समस्या को भी कम करती हैं। हमारी बताई चीजों के इस्तेमाल के आप बिना किसी साइड इफेक्ट के आप दोबारा पा सकते हैं बालों की वही पुरानी चमक और मुलायमपन।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 09:45 IST
Hair Care Tips: सिर्फ 5 घरेलू उपायों से बालों को बनाएं चमकदार और मुलायम, वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के #BeautyTips #National #HairCareTips #SubahSamachar
