Khandwa News: बारिश के बाद तापमान लुढ़का तो लोगों को मिली राहत, ओलावृष्टि से परेशान विशेषज्ञ, जानिए क्या बोले

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में बीते कुछ दिनों से जारी गर्मी का सब्र आखिर टूट गया। यहां बीते चार दिन से पारा 42 डिग्री के पार पहुंच रहा था, लेकिन रविवार शाम को अचानक तेज बारिश हुई। इस दौरान करीब दो से तीन मिनट तक ओले भी गिरे। वहीं, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी आंधी, बारिश के साथ साथ कहीं-कहीं ओले गिरने की भी सूचना मिली है। हालांकि बिना मौसम हुई इस बारिश ने फिलहाल के लिए लोगों को गर्मी से राहत तो दिला दी, लेकिन आने वाले समय में इससे मौसमी बीमारियों के बढ़ने का अंदेशा भी है। एक साथ ठंड, गर्मी और बरसात की स्थिति हालात खराब कर सकती है। बेमौसम हुई इस बारिश से कई जगहों पर नालियों में जमी गंदगी सड़कों तक बाह निकली। वहीं इस गंदगी में मच्छरों के अंडे पनपने का भी पूरा अंदेशा है। ये भी पढ़ें-शादी समारोह में दिखा दिग्विजय सिंह का अलग अंदाज, मेहमानों संग किया डांस, वीडियो वायरल खंडवा जिले के शहरी क्षेत्र के साथ ही मूंदी, पुनासा और खालवा पट्टी के जंगल वाले इलाकों में रविवार शाम ओले गिरने की जानकारी मिल रही है। साथ ही इस दौरान बूंदाबांदी तो लगभग सभी जगह हुई है। यही नहीं, खंडवा जिले के सीमावर्ती इलाकों में भी बारिश की जानकारी मिली है। हालांकि विशेषज्ञों की मानें तो मई के पहले सप्ताह में ही इस तरह से ओले गिरना शुभ संकेत नहीं हैं। अभी तो रोहिणी भी शुरू नहीं हुई है। जिले में मौसमविद 12 से 15 मई तक भीषण गर्मी की चेतावनी दे रहे थे, लेकिन उससे पहले ही 4 मई को हुई तेज बारिश और ओलों गिरना शुभ संकेत नहीं माना जा रहा है। ये भी पढ़ें-बांदकपुर से लौट रहे यात्रियों पर चलती ट्रेन में बेखौफ बदमाशों का हमला, मोबाइल और नकदी लेकर फरार हुए हमलावर बेमौसम की यह बारिश बोवनी के समय नुकसान कर सकती है। इससे खरीफ की फसल में दिक्कत आ सकती है। किसानों ने खेत तो तैयार कर लिए हैं, लेकिन उन्हें समय से पहले बोवनी न करने की सलाह कृषि वैज्ञानिकों ने दी है। खेत खाली हैं, लेकिन पांच प्रतिशत हिस्से में गर्मी के मूंग की फसल खड़ी है। हालांकि जिले भर से किसी तरह के कोई बड़े नुकसान की खबर नहीं मिली है और फिलहाल के लिए तो आम लोगों को 42 डिग्री तापमान की गर्मी से राहत मिल गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 05, 2025, 07:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Khandwa News: बारिश के बाद तापमान लुढ़का तो लोगों को मिली राहत, ओलावृष्टि से परेशान विशेषज्ञ, जानिए क्या बोले #CityStates #Khandwa #MadhyaPradesh #KhandwaRain #Hailstorm #UnseasonalRain #Temperature42Degrees #ReliefFromHeat #KharifCrop #WeatherChange #SeasonalDiseases #MosquitoOutbreak #SubahSamachar