जिम्नास्टिक और बास्केटबाल टीम का हुआ चयन

मेरठ। प्रदेशीय सीनियर महिला और पुरुष जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन 26 सितंबर को प्रयागराज में होगा। प्रतियोगिता को लेकर मंगलवार को कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंडलीय ट्रायल हुए। ट्रायल के बाद पुरुष टीम में अंबर, अभिनव, शिवांश, गर्वित, आरव, दिव्यम सैनी का चयन किया गया। वंश को आरक्षित खिलाड़ियों में शामिल किया गया। प्रदेशीय सब जूनियर बालक वर्ग बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 20 सितंबर तक होगा। प्रतियोगिता को लेकर मंगलवार को मेरठ मंडल की टीम का चयन किया गया। इस दौरान चयनकर्ता कोच ओमकार सिंह, आईआईएमटी के बास्केटबाल कोच शशांक कुशवाहा आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2025, 19:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जिम्नास्टिक और बास्केटबाल टीम का हुआ चयन #GymnasticsAndBasketballTeamSelected #SubahSamachar