कोहरा: गुवाहाटी की फ्लाइट सुबह की जगह दोपहर में भर सकी उड़ान, ट्रेनें भी दस-दस घंटे की देरी से पहुंचीं लखनऊ

कोहरे के चलते सोमवार को भी विमानों का संचालन बाधित रहा। उधर, ट्रेनें घंटों की देरी से लखनऊ पहुंचीं। अमौसी एयरपोर्ट से गुवाहाटी की इंडिगो की फ्लाइट 6ई-146 सुबह 8.45 बजे की जगह दोपहर 12.50 बजे उड़ान भर सकी। यात्री साढ़े तीन घंटे तक एयरपोर्ट परिसर में ही इंतजार करते रहे। गुवाहाटी से आने वाली इंडिगो की उड़ान चार घंटे लेट हुई। लखनऊ से प्रयागराज की फ्लाइट दो घंटे देरी से टेकऑफ कर सकी। चंडीगढ़ से आने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई-146 पौने चार घंटे देरी से पहुंची। रियाद से अमौसी की फ्लाइट सात घंटे की देरी से लैंड कर सकी। इंदौर से इंडिगो की उड़ान डेढ़ घंटे तथा जेद्दा से आने वाली सऊदिया एयरलाइंस की फ्लाइट पौने तीन घंटे देरी से पहुंची। गोवा से फ्लाइट दो तथा देहरादून से फ्लाइट 50 मिनट देरी का शिकार हुई। ये भी पढ़ें - राहुल गांधी को मिला राम मंदिर के मुख्य पुजारी का समर्थन, पत्र लिखकर कहा- लक्ष्य में मिले सफलता ये भी पढ़ें - शीत लहर की चेतावनी, कल से सात तक 12वीं तक के स्कूल बंद, आज से दो दिन कोल्ड डे कंडीशन उधर, कोहरे के चलते दिल्ली-छपरा एक्स., अर्चना एक्सप्रेस और गंगा सतलज एक्सप्रेस दस-दस घंटे देरी से पहुंची। सप्तक्रांति एक्सप्रेस सवा आठ और नौचंदी एक्सप्रेस आठ घंटे लेट रही। हिमगिरि एक्सप्रेस साढ़े छह व कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस छह घंटे देरी से आई। चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट पांच लेट रही तो अमृतसर-जयनगर स्पेशल, गोरखधाम एक्सप्रेस व पंजाब मेल चार घंटे की देरी से पहुंची। कोटा-पटना एक्सप्रेस व दून एक्सप्रेस सवा तीन घंटे और हमसफर एक्सप्रेस व फरक्का तीन-तीन घंटे लेट रही। बेगमपुरा एक्स. व अवध आसाम एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से लखनऊ आई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 01:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कोहरा: गुवाहाटी की फ्लाइट सुबह की जगह दोपहर में भर सकी उड़ान, ट्रेनें भी दस-दस घंटे की देरी से पहुंचीं लखनऊ #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UttarPradeshNews #WeatherInLucknow #WeatherInUttarPradesh #DenseFog #SubahSamachar