Guruvayur Temple: केरल के इस प्रसिद्ध मंदिर के पास है अकूत सोने का भंडार, जानें कितनी जमीन पर है मालिकाना हक

केरल के पद्मनाभ मंदिर के बारे में तो आपने सुना ही होगा। माना जाता है कि यह भारत का सबसे अमीर मंदिर है। केरल का श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर वर्षों पहले गुप्त तिजोरियों में रखी अपनी अमूल्य संपत्ति को लेकर काफी प्रसिद्ध हुआ था। ठीक उसी तरह अब राज्य का एक और मंदिर करोड़ों की संपत्ति के कारण सुर्खियों में है। हम बात कर रहे हैं मध्य केरल में स्थित प्रसिद्ध गुरुवायूर श्रीकृष्ण मंदिर की। इस मंदिर के पास स्टॉक में 260 किलोग्राम से अधिक सोना है। इस बात का खुलासा एक आरटीआई के जवाब में हुआ है। गौरतलब है कि इससे पहले हाल ही में प्रसिद्ध गुरुवायूर श्रीकृष्ण मंदिर ने 1,700 करोड़ रुपये से अधिक की बैंक जमा राशि का खुलासा किया था। एम के हरिदास और प्रॉपर चैनल ने आरटीआई के जरिए मांगा था ब्यौरा जानकारी के मुताबिक, गुरुवायूर के एम के हरिदास और प्रॉपर चैनल नाम की संस्था के अध्यक्ष ने आरटीआई दाखिल कर मंदिर प्रबंधन से संपत्ति का ब्यौरा मांगा था। हरिदास ने आरोप लगाया था कि मंदिर के विकास और इसके भक्तों के कल्याण को लेकर मंदिर देवस्वोम निष्क्रिय है। मंदिर के पास है सोने का विशाल खजाना उनकी आरटीआई के जवाब में मंदिर के अधिकारियों ने बताया है कि मंदिर के पास 263.637 किलोग्राम सोना है। इसमें कीमती पत्थर और सिक्के हैं। इतना ही नहीं सोने के इस भंडार में लगभग 20,000 सोने के लॉकेट हैं। गौरतलब है कि मंदिर प्रबंधन ने पहले सुरक्षा कारणों से ब्योरा देने से इनकार कर दिया था। बाद में दिए गए आरटीआई दस्तावेज से पता चला है कि मंदिर के पास 6,605 किलो चांदी, 19,981 सोने के लॉकेट और 5,359 चांदी के लॉकेट हैं। गहनों और सिक्कों की प्रचीनता का नहीं हुआ खुलासा हालांकि, आरटीआई रिपोर्ट में सोने और चांदी के इन गहनों और सिक्कों की कुल कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। दरअसल, मंदिर के पास मौजूद इन लॉकेट और सिक्कों में से कई चीजों के बारे में अभी तक यह खुलासा नहीं हो सका है कि वे कितने प्राचीन हैं। ऐसे में उनकी कीमत के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। मंदिर के पास है इतनी जमीन और बैंक में जमाराशि इससे पहले, बीते साल दिसंबर में आरटीआई के जरिए खुलासा हुआ था कि प्रसिद्ध गुरुवायूर श्रीकृष्ण मंदिर के पास 1,737.04 करोड़ रुपये की बैंक जमा राशि और 271.05 एकड़ जमीन है, लेकिन प्रबंधन द्वारा इसके मूल्य का आकलन किया जाना बाकी है। एक अन्य सवाल के जवाब में बताया गया कि विभिन्न बैंकों में मंदिर के 1737,04,90,961 रुपये जमा हैं। इस रिपोर्ट में मंदिर प्रबंधन ने यह भी दावा किया था कि 2016 में पिनरई विजयन सरकार के सत्ता में आने के बाद से आज तक उसे कोई वित्तीय सहायता नहीं मिली है। सदियों पुराना है प्रसिद्ध गुरुवायूर श्रीकृष्ण मंदिर मध्य केरल में स्थित प्रसिद्ध गुरुवायूर श्रीकृष्ण मंदिर सदियों पुराना है। यहां भगवान विष्णु को कृष्ण के रूप में पूजा जाता है। इतना ही नहीं इस मंदिर को दक्षिण का द्वारका कहा जाता है। इस मंदिर को भूलोका बैकुंठ के रूप में भी जाना जाता है, जो कि पृथ्वी पर भगवान विष्णु का पवित्र निवास स्थान है। यहां भगवान कृष्ण का बाल रूप है, जिसे गुरुवायुरप्पन कहते हैं। इस मंदिर को लेकर एक मान्यता है कि जब गुजरात के द्वारका में बाढ़ आई, जो कृष्ण की मूर्ति बाढ़ में बह गई, जिसे बृहस्पति ने देखकर बचा लिया। उन्होंने इस मूर्ति की दोबारा स्थापना का विचार मन में लाते हुए जगह की तलाश की। केरल में उन्हें भगवान शिव और माता पार्वती के दर्शन हुए, जिन्हें बृहस्पति देव को कृष्ण की मूर्ति केरल में स्थापित करने को कहा। बृहस्पति देव ने वायु देव की मदद से मूर्ति को केरल में स्थापित कर दिया। इसलिए केरल के कृष्ण मंदिर का नाम बृहस्पति (गुरु) और वायु देव के नाम पर गुरुवायूर मंदिर हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 18:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Guruvayur Temple: केरल के इस प्रसिद्ध मंदिर के पास है अकूत सोने का भंडार, जानें कितनी जमीन पर है मालिकाना हक #IndiaNews #National #Guruvayur #GuruvayurTemple #Kerala #260KgGold #KrishnaTemple #SubahSamachar