गुरुकुल में मिलती है संस्कारों की शिक्षा : शिवानंद

151 कुंडलीय महायज्ञ में विश्व कल्याण की कामना के लिए दी आहूति संवाद न्यूज एजेंसीहस्तिनापुर। कस्बे के सैफपुर कर्मचंदपुर मार्ग पर सर्वदा जयते सेवा न्यास द्वारा स्थापित बाल गुरुकुल एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालय के शिलान्यास समारोह में दूसरे दिन 151 कुंडलीय महायज्ञ हुआ। इसमें क्षेत्रवासियों ने विश्व शांति के लिए हवन यज्ञ में संपूर्ण आहुति डाली। प्रवक्ता शिवानंद स्वामी ने बताया कि गुरुकुल शिक्षा का एक ऐसा केंद्र है, जहां छात्रों को वैदिक ज्ञान, संस्कार, और नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी जाती है। दूसरे दिन कार्यक्रम में शिलान्यास के मुख्य अतिथि संसार सिंह रहे। जिन्होंने गुरुकुल स्थल पर निजी सहयोग से एक कमरे का शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें कैलाश कर्मठ के भजनों ने सभी का मन मोहित कर लिया। आचार्य विक्रम सिंह ने कहा कि गुरुकुल में सभी का सर्वांगीण विकास होता है। गुरुकुल में शिक्षा प्राप्त करने से छात्रों का शारीरिक, मानसिक, और आध्यात्मिक विकास होता है। गुरुकुल हमारी प्राचीन शिक्षा का माध्यम और पहचान भी है। कार्यक्रम का संचालन आचार्य अलका आर्या द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलित का कार्यक्रम सभी आर्य समाज के राजेश सेठी, सुशील बंसल, आर्यसमाज के सदस्यों ने मिलकर किया। संस्थापक निदेशक आचार्य रश्मि आर्य ने बताया कि कार्यक्रम रविवार को संपन्न होगा उन्होंने बताया कि हस्तिनापुर में यह पहला स्थान होगा जहां पर वैदिक पद्धति के आधार पर शिक्षा के साथ-साथ इलाज होगा। योगाभ्यास कर किया चकित कार्यक्रम के दौरान गुरुकुल नारंगपुर की छात्रों के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने कार्यक्रम के मंच से योग अभ्यास कर कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथियों को आश्चर्यचकित कर दिया। उन्होंने विभिन्न प्रकार के योग अभ्यास को अपने दैनिक जीवन में अपने की अपील की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 18:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गुरुकुल में मिलती है संस्कारों की शिक्षा : शिवानंद #GurukulProvidesEducationOnValues:Shivanand #SubahSamachar