Kurukshetra News: गुरुकुल लाडवा खरकाली ने जीती अंडर-14 फुटबॉल स्पर्धा

लाडवा। कुरुक्षेत्र में आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में गुरुकुल लाडवा खरकाली ने फुटबॉल स्पर्धा के अंडर-14 वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की। फाइनल मुकाबले में टीम ने गुरुकुल कुरुक्षेत्र की टीम को 2-1 से हराया और प्रथम स्थान हासिल किया। गुरुकुल लाडवा की टीम ने सेमीफाइनल में शाहबाद मारकंडा फुटबॉल टीम को 2-0 के अंतर से मात दी। टीम के खिलाड़ियों ने दमदार खेल की बदौलत दूसरी टीम पर दबाव बनाए रखा। रविवार को गुरुकुल लाडवा खरकाली परिसर में विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में विशेष समारोह आयोजित किया गया। चेयरमैन डॉ. अमन पंजेटा ने खिलाड़ियों को पदक पहनाकर और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि यह जीत केवल गुरुकुल की नहीं, बल्कि हर ग्रामीण के सपनों की जीत है। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं, बस उन्हें सही अवसर चाहिए। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि ने साबित कर दिया कि अगर प्रतिभा को सही मंच मिले, तो ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी बड़े-बड़े मुकाबलों में जीत दर्ज कर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 06:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kurukshetra News: गुरुकुल लाडवा खरकाली ने जीती अंडर-14 फुटबॉल स्पर्धा #GurukulLadwaKharkaliWonTheUnder-14FootballCompetition #SubahSamachar