Yamuna Nagar News: फुटबॉल स्पर्धा में गुरुकुल खरकाली की टीम ने जीती ट्राफी
रादौर। सिरसा में खेली गई सीबीएसई क्लस्टर प्रतियोगिता में गुरुकुल खरकाली की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। 14 व 17 आयु वर्ग में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने 5 मैच जीते। वह टीम प्रथम स्थान पर पहुंची। फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गुरुकुल खरकाली व दुर्गा पब्लिक स्कूल सोलन के बीच खेला गया। गुरुकुल खरकाली की टीम ने दुर्गा पब्लिक स्कूल की टीम को से 1-0 हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। सक्षम स्वामी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। वहीं 17 आयु वर्ग में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच 12-11 के स्कोर से पेनल्टी में गुरुकुल खरकाली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। केशव कंबोज को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया। गुरुकुल खरकाली में पहुंचने पर कोच अनुज मान व खिलाड़ियों का प्रिंसिपल आशा चौधरी, वाइस प्रिंसिपल सतवीर सिंह लालर, चीफ वार्डन सचिन आर्य ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. अमन पंजेटा, रणधीर सिंह, आशा चौधरी, अमित, सतबीर सिंह, सचिन, अनुज मान, विनोद शास्त्री, मोनिका, साहिल, विशाल आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 03:46 IST
Yamuna Nagar News: फुटबॉल स्पर्धा में गुरुकुल खरकाली की टीम ने जीती ट्राफी #GurukulKharkaliTeamWonTheTrophyInFootballCompetition #SubahSamachar