Guru Nanak Jayanti 2025: सतगुरु सबके काज सवारें... हम सभी के आप रखवारे, इन संदेशों से दे शुभकामनाएं
Guru Nanak Jayanti 2025: हर साल कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर 'गुरु नानक जयंती' मनाई जाती है। इस बार 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती है। यह दिन सिख धर्म के संस्थापक और पहले गुरु, गुरु नानक देव जी के जन्मदिन को समर्पित है। इस खास अवसर पर देशभर के गुरुद्वारों में पाठ, कीर्तन व लंगर का आयोजन किया जाता है। साथ ही गुरु नानक जी के उपदेशों को स्मरण करते हुए सेवा से जुड़े कार्य सम्पन्नकिए जाते हैं। ग्रंथों के मुताबिक, गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन में अनेक यात्राएं की हैं। इनके जरिए उन्होंने लोगों को सत्य, करुणा व एकता का संदेश किया है। आज गुरु नानक देव जी की 556 वीं जयंती मनाई जा रही है, जो श्रद्धा व शांति का प्रतीक है। इस खास अवसर पर आप इन संदेशों के जरिए अपने प्रियजनों को गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 16:30 IST
Guru Nanak Jayanti 2025: सतगुरु सबके काज सवारें... हम सभी के आप रखवारे, इन संदेशों से दे शुभकामनाएं #Wellness #National #GuruNanakJayantiWishes #GuruNanakJayantiMessages #GuruNanakJayantiGreetings #GuruNanakJayantiWhatsappStatus #GuruNanakDevJiQuotes #GuruNanakJayanti2025 #SikhFestivalWishes #SubahSamachar
