Kaithal News: इंदिरा गांधी महिला कॉलेज में मनाई गुरु नानक देव की जयंती

कैथल। इंदिरा गांधी पी. जी. महिला महाविद्यालय में गुरु नानक देव जी की जयंती को बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ प्रकाश पर्व के रूप में मनाया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज के हिंदी विभाग द्वारा कराया गया ।इस अवसर पर बी.ए. द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मुस्कान बी.ए. तृतीय वर्ष ने गुरु वही दीप विषय पर प्रेरणादायक कविता प्रस्तुत की जबकि खुशी, प्रीति, काजल और तमन्ना ने गुरु नानक देव जी के जीवन और उपदेशों पर भावपूर्ण भाषण दिए। छात्राओं की प्रस्तुतियां सराहनीय रहीं और सभी ने गुरु नानक देव जी के विचारों को हृदय से अपनाने का संकल्प लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 02:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: इंदिरा गांधी महिला कॉलेज में मनाई गुरु नानक देव की जयंती #GuruNanakDev'sBirthAnniversaryCelebratedAtIndiraGandhiWomen'sCollege #SubahSamachar