Central African Republic: सोने की खदान में काम कर रहे चीनी नागरिकों पर बंदूकधारियों ने किया हमला, नौ की मौत
मध्य अफ्रीकी गणराज्य में बंदूकधारियों ने रविवार को चीन द्वारा संचालित एक सोने की खदान पर धावा बोल दिया। इस हमले में खदान में काम कर रहे नौ चीनी नागरिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी कंपनी में हाल ही में इस खदान में कार्य शुरू किया था। इस हमले के लिए एक विद्रोही संगठन को जिम्मेदार ठहराया गया था, लेकिन उसने एक बयान जारी कर वाग्नेर समूह के रूसी भाड़े के सैनिकों पर हिंसा के पीछे होने का आरोप लगाया है। हालांकि, उसने कोई सबूत पेश नहीं दिया है। कैमरून की सीमा के पास मध्य अफ्रीकी गणराज्य के पश्चिम में तीन चीनी नागरिकों के अपहरण के कुछ दिनों बाद ही यह हमला हुआ। इससे निवेशकों को आश्वस्त करने के लिए राष्ट्रपति फॉस्टिन अर्चांगे टौडेरा को चीन की यात्रा की योजना प्रभावित हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बंदूकधारियों ने चिम्बोलो सोने की खदान (Chimbolo gold mine) पर सुबह करीब पांच बजे हमला किया था। बंदूकधारियों ने पहले साइट पर तैनात सुरक्षा गार्ड पर काबू पा लिया और गोलियां चलानी शुरू कर दीं। अधिकारियों ने कहा कि खनन स्थल का शुभारंभ कुछ दिन पहले ही हुआ था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 20, 2023, 02:20 IST
Central African Republic: सोने की खदान में काम कर रहे चीनी नागरिकों पर बंदूकधारियों ने किया हमला, नौ की मौत #World #International #GunmenKillNineChinese #CentralAfricanRepublic #AttackOnChineseNationals #SubahSamachar