UP: एक रात में बर्बाद कर दिया पति...शादी के 15 साल बाद पत्नी ने की ऐसी हरकत, घरवालों के छूटे पसीने
आगरा के नुनिहाई निवासी गनर की शादी 18 फरवरी 2020 को हाथरस निवासी युवती से हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही दंपती के बीच विवाद शुरू हो गया। पत्नी गनर पति के मां बाप के साथ नहीं रहना चाहती थी। पति का कहना है कि विरोध करने पर पत्नी शादी के दो साल बाद ही मायके चली गई थी। वर्ष 2024 में पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें बाद में स्टे भी ले लिया गया। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौते की कोशिशें शुरू हुईं और पत्नी वापस ससुराल आ गई। आरोप है कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे पत्नी घर से सोने–चांदी के जेवर और लगभग 80 हजार रुपये नकद लेकर चली गई। शनिवार सुबह जब वह घर पहुंचा तो पत्नी व बच्चे मौजूद नहीं थे। अलमारी का ताला टूटा मिला। थानाध्यक्ष देवेंद्र दुबे ने बताया कि मामला पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद का है। जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 08:42 IST
UP: एक रात में बर्बाद कर दिया पति...शादी के 15 साल बाद पत्नी ने की ऐसी हरकत, घरवालों के छूटे पसीने #CityStates #Agra #UttarPradesh #WifeMissing #DowryDispute #AgraNews #JewelleryTheft #FamilyConflict #पत्नीफरार #दहेजकेस #घरेलूविवाद #आगराखबर #जेवरऔररुपयेगायब #SubahSamachar
