'मेरे लिए नंबर या कमाई उतनी मायने नहीं रखती', 'कांतारा चैप्टर 1' की सफलता पर गुलशन देवैया से खास बातचीत

'कांतारा चैप्टर 1' में नजर आए बॉलीवुड अभिनेता गुलशन देवैया ने हाल ही में अमर उजाला से खास बातचीत की। इस दौरान अभिनेता ने ऋषभ शेट्टी के साथ काम करने के अनुभव, सेट पर माहौल और बॉलीवुड और साउथ के बीच के अंतर का जिक्र किया। जब आपको यह फिल्म मिली तो पहली प्रतिक्रिया क्या थी मुझे पहले से अंदाजा था कि यह फिल्म मेरे पास आएगी। 2019 में मेरी मुलाकात ऋषभ शेट्टी से हुई थी। उन्होंने कहा कि वो मेरी फिल्म 'हंटर' के फैन हैं और मेरे लिए कुछ लिख रहे हैं। फिल्म की घोषणा पहले ही हो चुकी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण यह रुकी रही। कांतारा की सफलता के बाद जब ऋषभ ने मुझे बताया कि उन्होंने मेरे लिए एक रोल लिखा है तो मैं तुरंत तैयार हो गया। मैं पहले से ही उनके काम का दीवाना था, इसलिए ये मेरे लिए यह एक रोमांचक अनुभव था। यह खबर भी पढ़ें:'कांतारा चैप्टर 1' की रफ्तार पड़ी धीमी, 'सनी संस्कारी' तो 1 करोड़ भी नहीं पहुंची, जानें गुरुवार का कलेक्शन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 09:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'मेरे लिए नंबर या कमाई उतनी मायने नहीं रखती', 'कांतारा चैप्टर 1' की सफलता पर गुलशन देवैया से खास बातचीत #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #CelebsInterviews #National #GulshanDevaiah #KantaraChapter1 #GulshanDevaiahInterview #GulshanDevaiahExclusive #RishabShetty #SubahSamachar