Gujarat: जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़, पाकिस्तान को गोपनीय सूचना देने के आरोप में सूबेदार समेत दो गिरफ्तार

गुजरात एटीएस ने एक जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। एटीएस ने पाकिस्तान को गोपनीय जानकारी देने के आरोप में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में एक सेना का पूर्व सूबेदार और एक महिला शामिल हैं। एटीएस ने बताया कि दोनों ने गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेजी। गुजरात एटीएस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक की पहचान एके सिंह के रूप में हुई है, जो गोवा में रहता है और सेना में सूबेदार के पद पर रहा है। महिला आरोपी की पहचान रशमनी पाल के रूप में हुई है, जो दमन की निवासी है। दोनों पाकिस्तान में बैठे लोगों के संपर्क में थे और इन्होंने गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेजी। अन्य वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 06:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gujarat: जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़, पाकिस्तान को गोपनीय सूचना देने के आरोप में सूबेदार समेत दो गिरफ्तार #IndiaNews #National #Gujarat #GujaratAts #EspionageNetwork #SubahSamachar