Chamoli News: छेड़खानी का आरोपी अतिथि शिक्षक गिरफ्तार, जेल भेजा

संवाद न्यूज एजेंसीगोपेश्वर। चमोली के एक विद्यालय में छात्रा से छेड़खानी और छात्र का शोषण करने के आरोपी अतिथि शिक्षक (49) को पुलिस ने उसके घर जलालाबाद कोतवाली नजीबाबाद जिला बिजनौर से गिरफ्तार किया। आरोपी शिक्षक को कोर्ट में पेश करने के बाद पुरसाड़ी जेल भेज दिया।चमोली जिले के दशोली विकासखंड के एक इंटर कॉलेज में तैनात राजनीति विज्ञान के अतिथि शिक्षक पर छात्रा से छेड़खानी व एक बालक के शोषण करने का आरोप लगा। परिजनों की शिकायत पर चमोली कोतवाली में रविवार को पाॅक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई। वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय प्रकाश के नेतृत्व में गई टीम ने आरोपी शिक्षक को सोमवार को उसके घर जिला बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया। उसे गोपेश्वर लेकर आए और कोर्ट में पेश करने के बाद पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया। उधर शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक को हटा दिया है। सीईओ श्रीकांत पुरोहित ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए नियमानुसार कार्रवाई करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने संबंधित शिक्षक का अनुबंध तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।परीक्षा में फेल करने की देता था धमकीअतिथि शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सोमवार को पुलिस टीम ने गांव में जाकर पीड़ित छात्र-छात्राओं व गवाहों के बयान दर्ज किए। परिजनों का आरोप है कि परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर उसने छात्रा और छात्र उत्पीड़न किया। अब उनका मेडिकल कराया जाएगा। मामले में अन्य धाराएं जोड़ी जा सकती हैं।आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे थे निशाने परगोपेश्वर। आरोपी शिक्षक जिस गांव में रह रहा था उसने वहां के उन बच्चों को निशाना बनाया जिनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। ताकि वे आसानी से आवाज न उठा सकें या उन्हें चुप कराया जा सके। गांव में रहने के कारण उसे हर परिवार की अच्छी से जानकारी थी। स्थायी निवास प्रमाणपत्र के जांच के आदेशआरोपी शिक्षक नजीबाबाद का रहने वाला है लेकिन उसका चमोली का भी स्थायी निवास प्रमाणपत्र है। उसने 2010 में यहां का स्थायी निवास प्रमाणपत्र बनाया था। जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि एडीएम को प्रमाणपत्र की जांच के निर्देश दिए हैं। किन दस्तावेजों के आधार पर स्थायी निवास प्रमाणपत्र बना है इसकी पूरी जांच की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 21:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: छेड़खानी का आरोपी अतिथि शिक्षक गिरफ्तार, जेल भेजा #GuestTeacherAccusedOfMolestationArrested #SentToJail #SubahSamachar