Pithoragarh News: गुरिल्लों ने पूर्वोत्तर राज्यों की तर्ज पर मांगी सरकारी नौकरी

पिथौरागढ़। पूर्वोत्तर राज्यों की तरह उत्तराखंड राज्य के युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्लों को नौकरी दिए जाने सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर पिथौरागढ़ के युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती हैं तो उन्हें एक बार फिर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।जिले भर से आए गुरिल्ला सदस्य मंगलवार को रामलीला मैदान में एकत्र हुए। संगठन जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राम ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में एसएसबी के प्रशिक्षित गुरिल्ला सदस्यों को सरकारी विभागों में नौकरी दी जा चुकी है। न्यायालय में याचिका दायर करने के बाद उनके पक्ष में फैसला आया है। इसके बावजूद गुरिल्लों की मांगों पर केंद्र सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि एसएसबी के आला अधिकारी सुप्रीम कोर्ट के अंतिम निर्णय के बाद ही सुनवाई शुरू करने की बात कह रहे हैं। इससे सभी गुरिल्ला सदस्यों में नाराजगी व्याप्त है। इस दौरान गुरिल्ला सदस्यों ने जोरदार नारेबाजी कर नौकरी, पेंशन और मुआवजे की मांग उठाई। बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन भेजा गया।प्रदर्शन करने वालों में विण ब्लॉक अध्यक्ष नीलम विश्वकर्मा, महामंत्री भुवन सिंह बोहरा, भावना भट्ट, नरराम, लक्ष्मी देेवी, जानकी देवी, होशियार राम, संतोष राम, शंकर राम, कौशल्या देवी, लीला देवी, नारायण चंद्र, ओम प्रकाश, शकुंतला देवी, बहादुर सिंह, आन सिंह, शंकर राम, कुंडल सिंह, होशियार सिंह, प्रेम राम, गिरीश चंद्र, पार्वती देवी, हरीश जोशी, पूनम देवी, दुर्गा राम शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 22:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pithoragarh News: गुरिल्लों ने पूर्वोत्तर राज्यों की तर्ज पर मांगी सरकारी नौकरी #Pithoragarh #Uttrakhand #Kumaon #ShowedOff #CombatTrainedGuerrillas #SubahSamachar