Guava Mahotsav : खुसरो बाग में अमरूद महोत्सव, आठ किस्म की प्रजातियों को किया गया प्रदर्शित

खुसरोबाग में एकदिनी अमरूद महोत्सव के मौके पर रविवार को आठ प्रजातियों के अमरूद की प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान कृषि विज्ञान के छात्रों ने अलग-अलग किस्म के अमरूद की खूबियां बताईं। संचारी और एमआईसी भारत की ओर से बागबानी मिशन के तहत लगी प्रदर्शनी में इलाहाबादी सफेदा, एप्पल कलर, ललिता, लालिमा (सुर्खा), श्वेता, लखनऊ 49, चाईनीज अमरूद के बीच प्रतियोगिता भी कराई गई। इसमें लालिमा सुर्खा ने बाजी मारी। कार्यक्रम का उद्घाटन हंडिया एसडीएम सार्थक अग्रवाल और उप निदेशक उद्यान डॉ. कृष्ण मोहन चौधरी ने किया। इस मौके पर अमरूद किसानों ने उन्नत तकनीक को लोगों संग साझा किया। किस तरह से अच्छी खेती की जा सकती है, इसके बारे में बताया गया। कृषि छात्रों ने बताया कि एप्पल कलर अमरूद केवल खुसरोबाग और कौशाम्बी में ही मिलते हैं। प्रदर्शनी में अमरूद से बनी मिठाइयों का भी लोगों ने लुत्फ उठाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 22:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Guava Mahotsav : खुसरो बाग में अमरूद महोत्सव, आठ किस्म की प्रजातियों को किया गया प्रदर्शित #CityStates #Prayagraj #GuavaMahotsav #GuavaFarmersNews #KhusroBaghPrayagraj #SubahSamachar