Goods train derailed: शहडोल-सिंहपुर स्टेशन के बीच मालगाड़ी का गार्ड डिब्बा पटरी से उतरा, मौके पर टीम पहुंची

शनिवार देर रात जिले के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के निकट एक मालगाड़ी का गार्ड डिब्बा पटरी से उतरने की घटना ने रेलवे अधिकारियों और यात्रियों के बीच हलचल मचा दी। हालांकि, इस घटना के बावजूद मुख्य अप और डाउन लाइन पर रेल यातायात सामान्य रूप से जारी रहा और किसी यात्री गाड़ी को रोका नहीं गया। रेलवे शहडोल के एक अधिकारी के अनुसार, गार्ड डिब्बा लूप लाइन में पटरी से उतरा था। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया। आरपीएफ की टीम भी घटनास्थल पर मौजूद रही। कर्मचारियों ने युद्ध स्तर पर काम करते हुए रविवार सुबह तक गार्ड डिब्बे को पुनः पटरी पर चढ़ा दिया और लूप लाइन पर यातायात बहाल कर दिया। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अंबिकेश साहू ने बताया कि कि हमारी तकनीकी टीम और आरपीएफ ने गंभीरता से काम करते हुए रातभर में गार्ड ब्रेक वैन को पटरी पर वापस लाने का कार्य पूरा कर लिया।उन्होंने बताया कि कटनी से बिलासपुर जा रही कॉपर लदी मालगाड़ी के साथ यह घटना सिंहपुर और शहडोल स्टेशनों के बीच घटी थी। पढ़ें:अतिथि शिक्षक ने किताब देने के बहाने छात्रा से की अश्लील हरकत, अमरवाड़ा में भारी विरोध घटनास्थल पर कार्य कर रहे अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि मुख्य लाइन से गुजरने वाली सभी मालगाड़ियां और यात्री गाड़ियां बिना किसी व्यवधान के चलती रहें। एक स्थानीय यात्री, संजय यादव ने कहा कि शुरुआत में हमें चिंता हुई थी, लेकिन रेलवे कर्मचारियों की तत्परता और व्यवस्था देखकर हमें भरोसा मिला। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, गार्ड डिब्बे के पटरी से उतरने का संभावित कारण तकनीकी खराबी हो सकता है। हालांकि, वास्तविक कारण का खुलासा विस्तृत जांच के बाद ही हो सकेगा। रेलवे ने इस घटना में त्वरित कार्रवाई कर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का प्रमाण प्रस्तुत किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 27, 2025, 07:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Goods train derailed: शहडोल-सिंहपुर स्टेशन के बीच मालगाड़ी का गार्ड डिब्बा पटरी से उतरा, मौके पर टीम पहुंची #CityStates #MadhyaPradesh #Shahdol #ShahdolNews #ShahdolViralNews #ShahdolHindiNews #GoodsTrainDerailed #SubahSamachar