Gurugram News: जीयू ने पीएचडी कोर्स वर्क के परीक्षा परिणाम किए घोषित
संवाद न्यूज एजेंसीगुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने जुलाई 2025 में आयोजित पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार गणित और विधि विभाग के विद्यार्थियों के परिणाम अधिसूचित किए गए हैं। गणित विभाग में आयोजित परीक्षाओं में सभी विषयों में संतोषजनक परिणाम रहे। विद्यार्थियों ने फ्रैक्शनल कैलकुलस और इट्स एप्लिकेशन, रिसर्च और पब्लिकेशन एथिक्स, रिसर्च मेथडोलॉजी, रोबोटिक्स और कंट्रोल थ्योरी और रिव्यू ऑफ लिटरेचर जैसे विषयों में अच्छे अंक प्राप्त किए। वहीं, विधि विभाग में भी रिसर्च एंड पब्लिकेशन एथिक्स, रिसर्च मेथोडोलॉजी और कॉन्स्टिट्यूशनल लॉ विषयों में विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि पीएचडी कोर्स वर्क शोधार्थियों के लिए शैक्षणिक यात्रा का एक अहम चरण है और इस परीक्षा में सफल होने वाले सभी विद्यार्थियों को आगे के शोध कार्य के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं। यह परिणाम शोध के क्षेत्र में गुणवत्ता और समर्पण की दिशा में विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 14:38 IST
Gurugram News: जीयू ने पीएचडी कोर्स वर्क के परीक्षा परिणाम किए घोषित #GUDeclaresPhDCourseWorkExamResults #SubahSamachar
