GST: दवाओं से लेकर दूध-रोटी तक, जानें क्या-क्या होगा सस्ता, किन चीजों पर शून्य हुई जीएसटी दर?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को उत्पाद एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों को लेकर बड़ा एलान किया। इसके मुताबिक, अब जीएसटी में सिर्फ तीन स्लैब छोड़े गए हैं। जहां 12 फीसदी और 28 फीसदी वाले कर ढांचों को खत्म कर दिया गया है, वहीं 5, 18 के पिछले स्लैब्स को बरकरार रखा गया है। वहीं, 40 फीसदी का एक नया टैक्स ढांचा बनाया गया है। केंद्र सरकार ने कई उत्पादों पर जीएसटी को पूरी तरह से खत्म करने का एलान किया है। इनमें आम जरूरत के खाद्य पदार्थ और बच्चों-युवाओं की शिक्षा जरूरतों से जुड़े अहम उत्पाद शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 21, 2025, 20:41 IST
GST: दवाओं से लेकर दूध-रोटी तक, जानें क्या-क्या होगा सस्ता, किन चीजों पर शून्य हुई जीएसटी दर? #BusinessDiary #National #GoodsAndServicesTax #Gst #NilGstRates #ProductsAndServices #GstSlabs #NirmalaSitharaman #FinanceMinistry #NewsAndUpdates #SubahSamachar